वाज़दा ख़ान
एम.ए. (चित्रकला), डी.फिल., अनेक एकल व सामूहिक कला प्रदर्शनियों में भागेदारी के साथ कला शिविरों एवं आर्ट वर्कशॉप में सहभागिता, विभिन्न आर्ट गैलरीज में चित्रों का संग्रह, गढ़ी आर्टिस्ट स्टूडियो स्कॉलरशिप, ललित कला अकादमी, दिल्ली, सीनियर फेलोशिप (चित्रकला), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, चार कविता संग्रह ‘जिस तरह घुलती है काया’ भारतीय ज्ञानपीठ’, ‘समय के चेहरे पर’ शिल्पायन, ‘जमीन पर गिरी प्रार्थना’ बोधि प्रकाशन एवं ‘खडिया; सूर्य प्रकाशन मंदिर से प्रकाशित। कला व कविता के लिए अनेक महत्वपूर्ण पुरस्कार, सम्मान। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में कविताएं, रेखांकन व पेंटिंग प्रकाशित।