29-Jan-2021 12:00 AM
5628
रज़ा शती
रज़ा फाउण्डेशन नयी दिल्ली
अभिनव रंगमण्डल, उज्जैन के सहयोग से
सैयद हैदर रज़ा के चित्रों के प्रिंटस की प्रदर्शनी
रज़ा सम्भव
कालिदास संस्कृत अकादेमी, कोठी रोड, उज्जैन में आयोजित कर रहा है।
उद्घाटन 17 फ़रवरी 2021 को षाम 04:00 बजे
18-19 फ़रवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक
अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
आप सादर आमंत्रित हैं।
प्रदर्शनी के दौरान कोरोना महामारी के सिलसिले में
अनिवार्य एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें और मास्क अवश्य पहनें।