गीत चतुर्वेदी
कविता, गल्प, निबंध और अनुवाद की उनकी तेरह किताबें प्रकाशित हैं, जिनमें रज़ा फेलोशिप के तहत लिखा उनका पहला उपन्यास ‘सिमसिम’ शामिल है। इसके अलावा, उनकी मुख्य किताबें हैं- ‘न्यूनतम मैं’, ‘ख़ुशियों के गुप्तचर’, ‘टेबल लैम्प’, ‘अधूरी चीज़ों का देवता’। उनकी रचनाएँ 24 भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं।